जोशीमठ में हो रहे भू धसांव पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा कहा ये

ख़बर शेयर करें -

 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने राज्य में चल रही दो महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रेस वार्ता कर सरकार को घेरने का काम किया है,

 

 

 

 

जोशीमठ में हो रहे भू धसांव के लिए करण मेहरा जी सरकार को जिम्मेदार माना है उनके अनुसार सन् 1976 से यह आशंका जताई जा रही थी जोशीमठ कमजोर भूमि पर बना हुआ है जिसके बावजूद एनटीपीसी द्वारा बड़े स्तर पर निर्माण कार्य किए गए जबकि तत्कालीन विधायक और वर्तमान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अब तक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया ।

 

 

 

 

 

साथ ही मलिन बस्ती अधिनियम 2016 में लाने के बाद 2018 में उसे कानूनी रूप दिया गया था और 2021 तक सभी मलिन बस्तियों के सर्वे करने की बात कहीं गई थी जिसके बाद राज्य सरकार ने इस अवधि को 2021 से 2024 तक बढ़ा दिया उस लिहाज से 2024 तक मलिन बस्तियों को नहीं हटाया जा सकता ।

 

 

 

 

 

 

भाजपा पर आरोप लगाते हुए करण मेहरा ने कहां है कि सरकार सिर्फ धर्म की राजनीति पर काम करती है लेकिन अतिक्रमण जैसे विषयों पर नींद में होती है साथ ही जोशीमठ को लेकर सभी भवनों में आई दरारों पर विपक्ष सरकार से मुआवजा देने की मांग भी कर रहा है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *