सोमेश्वर पुलिस ने कार से बरामद की 14 पेटी अवैध शराब, तस्कर भी हुआ गिरफ्तार

*SSP अल्मोड़ा का नशे के विरुद्ध नाँनस्टाँप एक्शन है जारी,*
*अब कार में अवैध शराब ढो रहे तस्कर की गिरफ्तारी*
*सोमेश्वर पुलिस ने कार से बरामद की 14 पेटी अवैध शराब, तस्कर भी हुआ गिरफ्तार*
*श्रीमती रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही नशामुक्त अल्मोड़ा को अपनी प्राथमिकता बताते हुए समस्त सीओ/थाना/चौकी/ एसओजी/ANTF प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
*सीओ सोमेश्वर ओशिन जोशी* के पर्यवेक्षण में दिनांक 03.03.2023 की रात्रि को *थानाध्यक्ष विजय नेगी* के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस द्वारा होली के त्यौहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की चेकिंग के दौरान कोसी पुल से हवालबाग जाने वाले तिराहे पर *सैंट्रो कार सं0 UA 01 6689* को रोकने का इशारा किया गया तो चालक ने कार को तेज रफ्तार से हवालबाग की तरफ दौड़ाया, शक होने पर पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया गया, हवालबाग मोड़ पर चालक वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया,कार को चैक करने पर *14 पेटियों में (मैक्डवल्स व्हिस्की व रम) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद* होने पर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
फरार चालक की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर आज दिनांक 04/03/2023 को कस्बा कोसी से *फरार चालक पूरन सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी सोमेश्वर अल्मोड़ा* को गिरफ्तार कर अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* चालक पूरन सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी सोमेश्वर अल्मोड़ा
*बरामदगी-* 14 पेटी (मैक्डवल्स व्हिस्की व रम) अवैध अंग्रेजी शराब
*कीमत-* 84,000 रु0
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी
2.उपनिरीक्षक धरम सिंह विवेचक
3. हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह
4. हेड कांस्टेबल हर्ष पाल










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें