Smart Phone :जल्दी हिट हो रहा है स्मार्टफोन,तो फॉलो करें यह ट्रिक

कुछ सालों पहले तक लोगों के हाथों में कीपैड वाला छोटा फोन हुआ करता था लेकिन अब बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ लोगों के हाथों में Smartphone, iPhone
देखने को मिल रहा है. किसकी के पास 64 GB स्टोरेज वाला फोन है तो किसी के पास 128 GB यहां तक की अब लोग 256 GB तक पहुंच गए हैं. एक स्मार्टफोन की
डिमांड उसके स्टोरेज और कैमरा जैसे तमाम फीचर्स के कारण मार्केट में बढ़ती है. लेकिन यह लोग फोन को तरीके से ना चला कर मनमानी करने लगते हैं. जिसकी
वजह से महंगा फोन भी जल्दी खराब हो जाता है.
💠अगर आपके स्मार्टफोन भी ऐसे हीजल्दी खराब हो जाते हैं तो आज इनका सावधान लेकर आए हैं जहां से आपको काफीमदद मिलेगी.
स्मार्टफोन में यह समस्या आज के समय में आम समस्या हो गई है. लोग नया फोन खरीदकर लाते है और करीब 1 से 2 महीने चलाते हैं. जिसके बाद वह फोन प्रोसेसिंग के मामले में ढीला पड़ जाता है. जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह होती
है गैर जरूरी App को डाउनलोड करना. जिस ऐप का लोगों को जरूरत नहीं होती हैलोग अपने फोन में उसे भी डाउनलोड कर लेते हैं. जिसकी वजह से मोबाइल का
स्टोरेज फूल हो जाता है, और फोन अच्छे तरीके से काम करना बंद कर देता है.
💠आज के समय में बुजुर्ग, युवा, महिलाएं यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चे दिन भर मोबाइल फोन लेकर बैठे रहते हैं. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है, जैसे हमें थोड़ा आराम की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार इन गैजेट्स को भी आराम की जरूरत होती है. अगर आपका फोन जल्दी हिट हो जा रहा है, तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग में जाकर पावर सेवर मोड को ऑन कर दें. ज्यादा हिट हो जा रहा है तो मोबाइल डेटा या फिर वाई-फाई और ब्लूटूथ ना कनेक्ट करें और उसे थोड़ा देर ठंडा होने के लिए रख दें.
💠आजकल फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स इसी समस्या से परेशान है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आप सेटिंग
में जाकर स्क्रीन की ब्राइटनेस को हमेशा कम रखें इसके अलावा मोबाइल डाटा, लोकेशन सर्विस, ब्लूटूथ को समय-समय पर ही ऑन करें. कम हो जाए तो उसे बंद
करके रखें ताकि आपकी बैटरी बची रहे.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें