Almora News :घारानाैला से भी जल्द हाे सिटी बस का संचालन

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ नागरिकों की संस्था डे केयर सेंटर की बैठक में धारानाैला क्षेत्र में भी एक सिटी बस के संचालन की मांग उठाई गई है।

💠साथ ही बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की गई है समस्याओं के समाधान के लिए कारगर उपाय की जाने की मांग प्रशासन से की गई है।

💠नगर पालिका के सभागार में हुई बैठक में नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में लगातार बढ़ती जा रही बंदरों की संख्या पर चिंता जताई गई बंदरों के आतंक से स्कूली बच्चों बुजुर्गों तथा महिलाओं का इधर-उधर जाना मुश्किल हो रहा है पालिका वन विभाग से बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने की मांग उठाई गई इसके साथ ही धारानाैला क्षेत्र से भी एक सिटी बस संचालित किए जाने बाजार क्षेत्र में दो पहिया वाहनों के संचलनों पर रोक लगाने एलआर साह रोड पर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए कारगर उपाय किए जाने की मांग उठाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :नौ सूत्री मांगों को लेकर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने पांचवें दिन भी बांह पर काला फीता बांधकर जताया विरोध

💠बैठक में मौजूद रहे। 

 बैठक में आनंद सिंह बगड़वाल हेमचंद्र जोशी,एमसी कांडपाल गोकुल सिंह रावत डॉक्टर जैसी दुर्गपाल, मनोहर सिंह नेगी, मोहन सिंह नयाल,आनंद सिंह ऐरी, डॉ अरुण पंत,बच्ची नाथ, शंकर दत्त भट्ट,प्रताप सिंह सत्याल, चंद्रमणि भट्ट मौजूद रहे।