Almora News :पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को काँग्रेस सी डब्ल्यू सी का स्थाई सदस्य नियुक्त करने पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने दी बधाई
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा के विधायक एंव काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी ने काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठतम नेता एंव राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी की सर्वोच्च काँग्रेस कार्य समिति का लगातार दूसरी बार स्थाई सदस्य मनोनीत करने एंव प्रदेश काँग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल को काँग्रेस कार्य समिति में आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत करने पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे का आभार व्यक्त किया।
अपने प्रेस को जारी बयान में विधायक मनोज तिवारी ने हरीश रावत को काँग्रेस सी डब्ल्यू सी का स्थाई सदस्य एंव गणेश गोदियाल को सी डबल्यू सी का आमंत्रित सदस्य नियुक्त करने पर अपने विधानसभा के काँग्रेसजनों के साथ हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि काँग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपने पाँच दशक से अधिक के राजनैतिक जीवन में क्षेत्र पंचायत प्रमुख से अपनी राजनैतिक पारी का आगाज करते हुए चार बार लोकसभा सांसद के साथ एक बार राज्यसभा सांसद के साथ केन्द्रीय मंत्री के रूप में केन्द्र सरकार में अपनी राजनैतिक कॊशल का परिचय दिया था।
💠 वहीं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत ने राज्य के प्रत्येक गाँव से लेकर ब्लाक ऒर विधानसभाओं में अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता से अभूतपूर्व विकास कार्य कराये ।
💠उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने सेवादल काँग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के महासचिव पद सहित आँल इण्डिया मजदूर कामगार संघ का सफल नेतृत्व किया हैं।
💠श्री मनोज तिवारी ने कहा कि गणेश गोदियाल ने काँग्रेस जिलाध्यक्ष से लेकर विधायक ऒर संसदीय सचिव के सफल दायित्व के साथ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में बेहतरीन कार्य किया हैं।
💠दोनों अनुभवी नेताओं के सी डब्ल्यू सी का सदस्य होने से भविष्य में उत्तराखण्ड सहित पूरे देश में काँग्रेस पार्टी ऒर मजबूत होगी।