Champawat News:लोहाघाट के स्वप्निल जोशी का DRDO में चयन,बढ़ाया प्रदेश का मान

ख़बर शेयर करें -

 

प्रदेश के होनहार युवा अपनी काबिलियत से देश-दुनिया में राज्य का मान बढ़ा रहे हैं। ऐसे ही एक होनहार युवा के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका चयन भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय डीआरडीओ में इंटेलिजेंस ऑफिसर पद पर हुआ है। हम बात कर रहे हैं स्वप्निल जोशी की, जो कि चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनका परिवार मानाढुंगा, दिगालीचौड़ गांव में रहता है। छोटे से गांव से निकले स्वप्निल ने अब शानदार उपलब्धि हासिल कर परिवार को गौरवान्वित किया है। वो रक्षा मंत्रालय, डीआरडीओ में इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर सेवाएं देंगे

🔹जाने स्वपिनल के बारे में 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ कुछ मैदानी इलाकों में आज भी भारी से भारी बारिश होने के आसार,तीन जिलों में बंद रहेंगे आंगनबाड़ी और स्कूल

स्वप्निल एक शिक्षक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता जगदीश चन्द्र जोशी जीआईसी चंपावत में अध्यापक हैं। जबकि माता सुमन जोशी डीएवी में अध्यापिका हैं। स्वप्निल ने प्रारंभिक शिक्षा डीएवी लोहाघाट से प्राप्त की है। उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। स्वप्निल ने कहा कि अगर मन में ठान लिया जाए तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। राज्य समीक्षा टीम की ओर से स्वप्निल और उनके परिवार को शुभकामनाएं। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *