देखिये कैसे किया जाता है अवैध कच्ची शराब धंधा
कोटद्वार में पुलिस की नाक के नीचे अवैध कच्ची शराब का गोरख धंधा खूब फल फूल रहा हैं.कोटद्वार के गाडीघाट झूला बस्ती में एक शराब तस्कर खुलेआम अपने घर सें ही अवैध कच्ची शराब का कारोबार कर रहा हैं.
यह शराब तस्कर कई बार अवैध शराब बेचने के मामलें में जेल भी जा चुका हैं लेकिन बावजूद इसके यह सुधरने का नाम नहीं लें रहा. आपकी स्क्रीन पर जों तस्वीरें चल रहीं हैं वो गाडीघाट बस्ती के उस अवैध कच्ची शराब के अड्डे की हैं
जहाँ सें यह तस्कर अपने कारोबार कों संचालित करता हैं.तस्वीरों में आप देख सकतें हैं कि किस प्रकार खुलेआम यह गोरख धंधा चल रहा हैं पुलिस की नाक के नीचे.और यह हाल तब हैं जब पड़ोसी जिले हरिद्वार में अवैध कच्ची शराब पीने सें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.