अब प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
देहरादून स्थित पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी ने आज अपने 4 नए कार्यक्रम आयोजित किए हैं। जिसमें दो नई स्कॉलरशिप भी है। इस स्कॉलरशिप में 50 छात्रों को 5 से 12 करोड़ तक कि स्कॉलरशिप वितरित की जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। आपको बता देंगे आज स्पोर्ट्स के लिए विजय स्कॉलरशिप, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए ज्योति फ्रीशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया गया है।
वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूनिवर्सिटी के द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश के विकास के लिए भी सहयोग किया जा रहा है। साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में उनकी अपेक्षाएं यूनिवर्सिटी से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए भी है ताकि प्रदेश का समुचित विकास हो सके।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपीईएस को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार इस तरह के के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो समाज के हित में है।