गोमती नदी में बहे व्यक्ति के शव को राहत बचाव टीम ने बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार बढ़ते मानसून प्रवाह को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी थानो में राहत बचाव टीम का गठन किया गया है किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये है इसी क्रम में दिनांक 07/07/22 को डीसीसी 112 द्वारा जरिये एमडीटी सूचना की एक व्यक्ति सीमार कनस्यारी नदी मैं डूब गया हैं,
इस सूचना पर आवश्यक बचाव कार्य मय फोर्स थाना, मौके में जाकर मय फायर यूनिट गरुड़ व एसडीआरफ खोजबीन की गई, तो उक्त लापता नेपाली ब्यक्ति मदन बहादुर थापा निवासी नेपाली मूल की बॉडी मृत अवस्था मे लखमार जाने वाले रास्ते के नीचे गोमती नदी स्थान सीमार पर मिली हैं परिजनों को अवगत कराते हुए, नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी,।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया