पुलिस ने 52 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, मोटर साइकिल को भी किया सीज
हल्द्वानी। चोरगलिया थाना पुलिस ने तीन शराब तस्करों को 52 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया तस्करी में शामिल उनकी मोटर साइकिल को भी सीज किया। पुलिस ने इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है।
जाने मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसान जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों,शराब की अवैध तस्करी करने वालो के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष चोरगलिया भगवान सिंह महर के कुशल नेतृत्व में चोरगलिया थाना पुलिस द्वारा चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक शराब तस्कर सुखदेव सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी पसैनी थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर के कब्जे से 32 पाउच करीब (16 लीटर) कच्ची शराब तथा छिंदर सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम पसानी थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर के कब्जे से 31 पाउच (करीब 15 लीटर)कच्ची शराब बरामद कर कच्ची शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूके 06एक्यू 6379 को कब्जे पुलिस लेते हुए सीज किया गया वहीं अर्जुन आर्य पुत्र खड़क राम निवासी मल्ला पचानिया थाना चोरगलिया नैनीताल के कब्जे से 43 पाउच (करीब 21 लीटर) कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने थाना चोरगलिया में इनके खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज किया है।
पुलिस टीम रही शामिल
पुलिस टीम में एसआई जगबीर सिंह, बलबीर सिंह, हेड कांस्टेबल मलखान सिंह, कॉन्स्टेबल बसंत भट्ट, धीरज कुमार, वीरेंद्र राणा शामिल थे।