प्लास्टिक है पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन इसको करना है समाप्त –

ख़बर शेयर करें -

प्लास्टिक है पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन इसको करना है समाप्त – आज दिनांक -2/03/2023 को राजकीय महाविद्यालय गुरुनाबांज, अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में ‘प्लास्टिक उन्मूलन’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर लगाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तदुपरांत स्वयंसेवियो ने एनएसएस लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया ।

 

 

 

 

 

 

 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने -अपने विचारों से प्लास्टिक उन्मूलन के विषय में स्वयंसेवियो को जागरूक किया। जिसमें महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ.मंजू चंद्रा ने प्लास्टिक उन्मूलन के विषय में कहा कि ‘ प्लास्टिक कचरे का बढ़ता अंबार मानवीय सभ्यता के लिए सबसे बड़ा संकट के रूप में उभर रहा है । इसीलिए हमें प्लास्टिक उन्मूलन के लिए दृढ़ संकल्प करना चाहिए।’ कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह ने प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभाव तथा इसे रोकने के संबंध में अपनी बात रखी ।

यह भी पढ़ें 👉  13 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है पाली पछाऊं का ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला, मेले की तैयारियां शुरू

 

 

 

 

 

 

शारीरिक सत्र में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने आसपास क्षेत्र में प्लास्टिक उन्मूलन ‘पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ ‘अभियान चलाया । पूरे क्षेत्र में प्लास्टिक कचरा एकत्र कर निस्तारण किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार ‘भोज’ डॉ. राजीव कुमार, डॉ. मंजू चंद्रा, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. दीपाली कनवाल, श्री हिमांशु पंत, एनएसएस के स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  नवरात्रि पर शर्मशार हुई ममता,कोख से दिया बेटी को जन्म फिर फरार हुई निर्दयी माँ

 

 

 

 

 

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments