प्लास्टिक है पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन इसको करना है समाप्त –

प्लास्टिक है पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन इसको करना है समाप्त – आज दिनांक -2/03/2023 को राजकीय महाविद्यालय गुरुनाबांज, अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में ‘प्लास्टिक उन्मूलन’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर लगाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तदुपरांत स्वयंसेवियो ने एनएसएस लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने -अपने विचारों से प्लास्टिक उन्मूलन के विषय में स्वयंसेवियो को जागरूक किया। जिसमें महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ.मंजू चंद्रा ने प्लास्टिक उन्मूलन के विषय में कहा कि ‘ प्लास्टिक कचरे का बढ़ता अंबार मानवीय सभ्यता के लिए सबसे बड़ा संकट के रूप में उभर रहा है । इसीलिए हमें प्लास्टिक उन्मूलन के लिए दृढ़ संकल्प करना चाहिए।’ कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह ने प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभाव तथा इसे रोकने के संबंध में अपनी बात रखी ।
शारीरिक सत्र में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने आसपास क्षेत्र में प्लास्टिक उन्मूलन ‘पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ ‘अभियान चलाया । पूरे क्षेत्र में प्लास्टिक कचरा एकत्र कर निस्तारण किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार ‘भोज’ डॉ. राजीव कुमार, डॉ. मंजू चंद्रा, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. दीपाली कनवाल, श्री हिमांशु पंत, एनएसएस के स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे ।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें