Pitthoragah News:संस्थान से प्रशिक्षण लेकर युवा साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में बना सकते है बेहतर भविष्य-रेखा आर्या

ख़बर शेयर करें -

बलांती में स्थित पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान का खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि संस्थान भविष्य में साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

🔹साहसिक पर्यटन में उत्तराखंड का भविष्य

कल समारोह में उन्होंने कहा कि मुनस्यारी जैसे खूबसूरत इलाके में साहसिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग के तहत इस संस्थान की नींव रखी गई है। कहा कि युवा इस संस्थान से प्रशिक्षण लेकर युवा साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान में खेल विभाग जल्द ही कई बड़े एडवेंचर कोर्स और पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दिलाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 की संशोधित आंसर की हुई जारी

🔹खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के मिलेंगे अवसर

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही 15-21 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए भी खेल छात्रवृत्ति योजना शुरू की जाएगी। इसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दे दी है। इसके जरिये खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर मिलेंगे। मंत्री ने संस्थान का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। वहां खेल एवं युवा कल्याण निदेशक जितेंद्र सोनकर, उपनिदेशक शक्ति सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, मंडल अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि हीरा चिराल समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस के 02 निरीक्षक बने पुलिस उपाधीक्षक

🔹समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा 

ब्लाॅक सभागार में कार्यकर्ताओं और लोगों से कबीना मंत्री रेखा आर्या ने मुलाकात की। भाजपा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से मंत्री का स्वागत किया। लोगों ने जनसमस्याएं सुलझाने के लिए मंत्री को कई ज्ञापन सौंपे। मंत्री ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। वहां रुद्र सिंह पंडा, दीपू चुफाल, रघु मर्तोलिया, हीरा जेष्ठा, मुन्नी देवी, बसंती जोशी, नारायणी देवी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।