Almora News:पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज चौखुटिया में चलाया जागरूकता अभियान,महिला सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों पर दी उपयोगी जानकारी

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरू,  द्वारा थाना,चौकी प्रभारियों को स्कूल,कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में चौकी प्रभारी मासी उप निरक्षक बृजमोहन भट्ट द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, चौखुटिया में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को ड्रग्स के प्रति सजग करते हुए नशीले पदार्थों से शारीरिक व मानसिक रुप से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने के लिये जागरुक किया गया।

🔹यातायात के नियमों के बारे में दी जानकारी 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :बजट की कमी के कारण शुरू नहीं हो पाया देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र का काम,करीब पांच करोड़ की धनराशि की आवश्यकता

सड़क सुरक्षा,यातायात नियमों की जानकारी देकर हमेशा यातायात नियमों का पालन करने व बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने के बारे में बताया गया, साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देकर ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों, मानव तस्करी, यौन उत्पीड़न, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों की जानकारी देकर महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानूनों व गौरा शाक्ति फीचर, sos बटन की जानकारी देते हुए गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा के इस गांव में पहली बार वाहन से पहुंची रसोई गैस,ग्रामीण खुशी से झूम उठे

🔹विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो से जुड़े बचाव के तरीके बताये 

  छात्र-छात्राओं को वर्तमान में प्रचलित साईबर अपराधों के प्रति जागरुक करते हुए बचाव के तरीके बताये गये तथा साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930,  उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, CM हेल्पलाइन नंबर 1905, भ्रष्टाचार शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1064 सहित स्थानीय थाना,चौकी प्रभारी के नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।