Pitthoragah News:नगर की हरेक गतिविधि पर होगी तीसरी आंख की नजर, शहर में सीसीटीवी लगाएगा पुलिस विभाग

ख़बर शेयर करें -

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग पिथौरागढ़ नगर में आधुनिक सीसीटीवी कैमरा लगाएगा। इस पर लगभग 25 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। सीसीटीवी लगने से यातायात व्यवस्था पर नजर रखने के साथ ही आपराधिक मामलों के खुलासे में मदद मिलेगी।

🔹खुलासे करने में भी सीसीटीवी मददगार साबित होगा 

बता दें कि पिथौरागढ़ नगर में विधायक निधि से वर्ष 2015 में 39 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इसका नियंत्रण कक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बनाया गया है। इनकी मदद से पुलिस को शहर के यातायात पर नजर रखने में मदद मिल रही थी। इसके अलावा चोरी सहित अन्य आपराधिक मामलों के खुलासे करने में भी सीसीटीवी मददगार साबित हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन को लेकर उत्तराखंड सरकार की ओर से लिया गया बड़ा फैसला,अब नहीं पड़ेगी ओटीपी की जरुरत

🔹अत्याधुनिक सीसीटीवी लगाने के प्रयास चल रहे

पिछले आठ वर्षों में रखरखाव के लिए धनराशि की व्यवस्था नहीं होने के कारण एक-एक कर सीसीटीवी खराब होते चले गए। वर्तमान में कोई भी कैमरा काम नहीं कर रहा है। इसके चलते पुलिस को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से अब नए और अत्याधुनिक सीसीटीवी लगाने के प्रयास चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में लगातार घटती छात्र संख्या को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जताई गहरी चिंता,जांच समिति गठित करने के दिए निर्देश

🔹धनराशि उपलब्ध होगी सीसीटीवी कैमरा लगा दिए जाएंगे

नगर के सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी लगाने पर लगभग 25 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि नगर में जो कैमरे लगाए गए थे वह खराब होने के साथ ही काफी पुराने भी हो चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए नए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने जरूरी हैं। जैसे ही धनराशि उपलब्ध होगी सीसीटीवी कैमरा लगा दिए जाएंगे।