Pitthoragah News:भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क 82 घंटे से बंद, जगह-जगह फ़सने से यात्री हुए परेशान

ख़बर शेयर करें -

भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपूलेख सड़क में 82 घंटे बाद भी आवाजाही सुचारू नहीं हो सकी है। सड़क बंद होने से व्यास वैली के सात गांवों का शेष दुनिया से संपर्क कट गया है। बताया जा रहा है कि सड़क खुलने में एक से दो दिन का समय लग सकता है।

🔹वहीं जनपद में बारिश के बाद सीमांत की 13 सड़कें बंद 

जिससे 15 हजार से अधिक लोगों को खासी परेशानी हो रही है। बंद सड़कों के कारण लोगों के लिए घर तक खाद्य सामाग्री तक पहुंचाना चुनौती बन गया है। बंद सड़कों में नौ ग्रामीण व चार बीआरओ की सड़कें हैं। सोमवार को भी तवाघाट-लिपूलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में आवाजाही ठप रही।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में अगले दो दिनों में मॉनसून की बारिश पकड़ सकती है जोर, इन जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना

🔹पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे 

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक इस मार्ग में 28 जुलाई को सुबह एकाएक मलघट के समीप पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर गिर गए। तब से यह मार्ग बंद चल रहा है।इधर पिथौरागढ़-तवाघाट एनएच में भी दोबाट के समीप भारी मात्रा में मलबा सड़क पर गिर गया है। इसके अलावा सोबला सड़क भी बंद चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 27 जून 2025

🔹मलघाट में पोकलैंड के ऊपर मलबा गिरा

तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में मलघाट के समीप एक पोकलैंड के ऊपर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरा गया। सोमवार को ग्रीफ की पोकलैंड सड़क से मलबा हटा रही थी। इस दौरान एकाएक पहाड़ी दरक गई और मलबा सीधे पोकलैंड के ऊपर गिर गया। आपरेटर केएन यादव ने किसी तरह भागकर अपनी अपनी जान बचाई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।