Pithoragarh News:पहाड़ से गिरे युवक की एसएसबी के जवानो ने बचाई जान
यहां बलतड़ी गांव का एक युवक पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। एसएसबी के जवानों ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
🔹जाने मामला
मंगलवार शाम को बलतड़ी निवासी पारस कलौनी पुत्र केशवानंद पुजारी तड़ीगांव गया था। घर लौटते समय तडीगांव के पास एसएसबी की बीओपी के पास वह फिसलकर नीचे गिर गया। युवक को पहाड़ी से गिरता हुआ एसएसबी के जवानों ने देख लिया। जवान दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को सड़क तक लाए।
🔹जताया आभार
यहां से उसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झूलाघाट पहुंचाया गया। हादसे में पारस के सिर और कमर में चोट आई हैं। उसके सिर में छह टांके आए हैं। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।परिजनों ने इसके लिए एसएसबी के जवानों का आभार जताया है।