Pithoragarh News :चीन सीमा को जोड़ने वाली एक सड़क समेत नौ मार्ग यातायात के लिए अब भी बंद
जिले में बारिश से मलबा और बोल्डर आने के कारण चीन सीमा को जोड़ने वाली एक सड़क समेत नौ मार्ग बंद हैं। सोमवार को जिला मुख्यालय सहित जनपद के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
💠पीएमजीएसवाई धारचूला की कालिका-खुमती, छिरकिला-जम्कू, मदकोट-तोमिक, डोर-सैंणराथी, मूसरीकांठा-होकरा, बांसबगड़-कोटा-पंद्रहपाला, सीपीडब्ल्यूडी धारचूला की सोबला-दर-तिदांग, पीएमजीएसवाई और आरडब्लूडी डीडीहाट की डीडीहाट-आदिचौरा-हुनेरा और लोनिवि अस्कोट की तवाघाट-थानीधार की सड़क बंद हैं।
💠 सोमवार को सुबह से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए थे। दोपहर करीब दो बजे अचानक मौसम बदल गया और बारिश शुरू हो गई। चार दिन बाद हुई हल्की बारिश के बाद गर्मी से कुछ राहत मिली है।
💠सीलिंग-लड़ी सड़क सुधारने की मांग
लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड पाटी के जनकांडे क्षेत्र का सीलिंग-लड़ी मोटर मार्ग बदहाल है। इसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सड़क पर डामरीकरण कर इसके किनारे पैरापिट बनाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क में खीम सिंह सहित तीन लोगों की सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से मौत हो चुकी है। मल्ली लड़ी निवासी ललित सिंह देऊ ने उनके पिता कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह देऊ के सड़क से गिरने की बात को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि उनके पिता का निधन सड़क से गिरकर नहीं बल्कि हृदय गति रुकने से हुआ था।
ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन को बदहाल सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं का जिम्मेदार ठहराया। ग्राम प्रधान दीपक सिंह, खीम सिंह, गुमान सिंह, श्याम सिंह, सुंदर सिंह, प्रकाश सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुधारीकरण की मांग करते वह थक चुके हैं। अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करेगी।