Pithoragarh News :भारत-नेपाल के बीच आने-जाने वाले दोनों देशों के नागरिकों को पहचान पत्र दिखाना होगा आवश्यक

ख़बर शेयर करें -

झूलाघाट (पिथौरागढ़)। भारत और नेपाल में आवाजाही के लिए नियम में बदलाव किया गया है। अब दोनों ही देशों के नागरिकों को बॉर्डर पार करने से पहले अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। दोनों देशों के अधिकारियों ने इस पर सहमति जताई है।

इस महत्वपूर्ण निर्णय को बैठक के तुरंत बाद लागू भी कर दिया गया है।

💠यदि किसी के पास पहचान पत्र नहीं होगा तो उसे रोक दिया जाएगा।

55वीं बटालियन एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट प्रशांत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को झूलाघाट के एसएसबी कैंप में भारत-नेपाल के सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों की बैठक हुई। तय किया गया कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के मामले को देखते हुए ऐसा दोबारा न हो इसके लिए भारत-नेपाल के बीच आने-जाने वाले दोनों देशों के नागरिकों को अपनी पहचान का कोई प्रमाण दिखाना आवश्यक होगा। यदि किसी के पास पहचान पत्र नहीं होगा तो उसे रोक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 20 नवंबर 2024

इसके अलावा दोनों देशों की आपराधिक घटनाओं के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान करना, काली नदी के किनारे दोनों ओर हो रहे अवैध खनन, दोहरी नागरिकता, अवैध मेडिकल स्टोर और प्रतिबंधित नशीली दवाओं की रोकथाम, झूलापुल पर प्रतिबंधित सामग्री के विषय में जानकारी, काली नदी में होने वाली राफ्टिंग की सूचना समय पर देने आदि पर भी चर्चा की गई। व्यापारिक सामान के लिए दोनों देशों के कस्टम के बिल की अनिवार्यता आवश्यक होने पर सहमति जताई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जनपद पुलिस द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने पर 03 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार व वाहन सीज

💠बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

झूलाघाट। बैठक में कस्टम अधीक्षक राजेश भोला दत्त पांडेय, नेपाल सशस्त्र बल के डीएसपी कृष्ण सिंह पुजारा, बैतड़ी पुलिस डीएसपी दीपक गिरी, सशस्त्र बल इंस्पेक्टर रोशन सिंह ठकुरी, एसआई जय सिंह भाट, एसएसबी के इंस्पेक्टर एके मिश्रा, झूलाघाट पुलिस के अर्जुन सिंह राणा, एसएसबी सब इंस्पेक्टर निरंजन हलधर, संजय कुमार गुप्ता के साथ खुफिया एजेंसी के अधिकारी मौजूद रहे।