अल्मोड़ा के यहाँ सड़क से 50 मीटर नीचे गिरा पिकअप दो लोग घायल

ख़बर शेयर करें -

पिकअप दुर्घटनाग्रस्त की सूचना पर दन्या पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

      *आज दिनांक- 16/02/23* को *दन्या से नैनौली गांव को जा रही पिक अप* संख्या- UK- 04 CA- 9944 में तकनीकी प्रॉपलर shaft टूटने के कारण वाहन पिकअप *ग्राम थली के पास सड़क से करीब 50 मीटर नीचे पलट गई*। जिसमें पिकअप चालक सुमित रजवार उम्र- 24 वर्ष पुत्र आनंद सिंह रजवार निवासी मोतिया पाथर तथा वाहन में सवार रूप सिंह, उम्र  72 वर्ष पुत्र शेर सिंह ग्राम थली, दन्या के घायल होने पर *दन्या पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को सीएचसी धौला देवी में भर्ती कराया गया*। जहां घायलों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम पुलिस एवं एसओजी को मिली बड़ी सफलता लाखो का स्मैक बरामद कर तस्कर को किया गिरफ्तार

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments