यात्रियों से अधिक किराया वसूल रहे टैक्सी चालकों पर होगी कार्यवाही -अल्मोड़ा पुलिस
आज इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत द्वारा परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त चैकिंग के दौरान टैक्सी चालकों द्वारा यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की शिकायत पर लोधिया बैरियर के पास सयुक्त चैकिंग के दौरान
हल्द्वानी – अल्मोड़ा के बीच चलने वाले करीब 50-60 टैक्सी वाहनों को चैक किया गया, जिसमे से अधिक किराया वसूलकर परमिट की शर्तो का उलंघन करने पर 04 वाहन चालकों का कोर्ट चालान किया गया।
चैकिंग के दौरान कुल 16 वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम में चालान कर, कुल 6000 रु0 जुर्माना वसूला गया ।