आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाया जायेगा,

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू ने वीसी के माध्यम से देश की आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलायें जाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाया जायेगा, इस हेतु उन्होंने जनता को जागरूक करने के निर्देश देते हुए कहा कि झंडे की गरिमा बनी रहें,

 

 

झंडे को सही तरीके से लगाया जाए तथा 15 अगस्त के बाद झंडे को जो देना चाहें उसे नजदीकी सरकारी कार्यालय, ब्लॉक, विद्यालय, आंगनबाडी आदि में जमा करवाना भी सुनिश्ति करें, ताकि झंडे की गरिमा बनी रहें।
उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में नगर निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतीराज, खंड विकास अधिकारी, बाल विकास विभाग के माध्यम से जनता को जागरूक करते हुए राष्ट्रीय ध्वज लगाने हेतु प्रेरित करने व उसकी गरिमा के बारे में जागरूक करेंगे।

 

 

ग्रामीण व शहरों में जो व्यक्ति स्वंय झंडा खरीदना चाहें वे खरीद कर लगा सकते है, जो खरीदने में सक्षम नहीं है, उनको संबंधित विभागों द्वारा झंडा उपलब्ध करायें जायेंगे। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य डिग्री कॉलेजों, पॉलीटेक्निक को निर्देश दियें कि वे विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बनाते हुए अपने घरों में लगाने हेतु प्रेरित करें।

 

 

वीसी में जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज लगाने हेतु नगरी क्षेत्रों में नगर निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतीराज, खंड विकास अधिकारी, बाल विकास विभाग के माध्यम से जनता को जागरूक करते हुए राष्ट्रीय ध्वज लगाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दियें गयें है, तथा इन्ही को अपने-अपने क्षेत्रों में झंडा वितरण व उनसे जमा करने की जिम्मेदारी भी दी गयी है। उन्होने बताया कि जनपद में लगभग 56 हजार ग्रामीण व 8500 शहरी परिवार रहते है। उन्होंने बताया कि लगभग 66 हजार झंडो की आवश्यकता पडेगी जिसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

 

 

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की।वीसी में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला पंचायतराज अधिकारी सीएल आर्या, अधि0अधि0 नगर पालिका सतीश कुमार आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *