उत्तराखंड-सड़क दुर्घटना में चाचा चाची समेत भतीजी ने गवाई जान, ड्राइवर हुआ फरार

यहां रायवाला थाना के निकट सड़क दुर्घटना में चाचा चाची और भतीजी की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना के बाद से परिजनों के घर में कोहराम मच गया है।
जाने पूरा मामला
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम करीब चार बजे रायवाला की ओर से बाइक पर हरिद्वार जा रहे शहबान ने अचानक मोतीचूर फ्लाई ओवर से पहले जंगल में बाइक से नियंत्रण खो दिया। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी तो बाइक पर पीछे बैठी पत्नी आसमा और भतीजी मिस्भा को पीछे से आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने कुचल डाला।
फरार ड्राइवर की तलाश जारी
जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही रायवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजें। आसपास में घटना के बारे में जानकारी भी जुटाई। रायवाला थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने परिवहन निगम की बस और हादसे का शिकार हुई बाइक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।