राष्ट्रीय सेवा योजना: राजकीय महाविद्यालय गुरूड़ाबाँज की इकाई जूनियर हाईस्कूल धसपड़ में सात दिवसीय शिविर का हुआ आरंभ

अल्मोड़ा । राजकीय महाविद्यालय गुरूड़ाबाँज,की एनएसएस इकाई के शिविर के दूसरे दिन का प्रारम्भ राजकीय जूनियर हाईस्कूल धसपड़ में सरस्वती वंदना व लक्ष्य गीत के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन आज शुक्रवार से शुरू हुआ।
स्वयंसेवको ने स्कूल के प्रांगण और आस-पास की करी सफाई
प्रथम सदन के स्वयंसेवी कैलाश चन्द्र पाण्डेय ने प्रथम दिवस की आख्या प्रस्तुत की।मंचासीन अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। प्राचार्य द्वारा सभी स्वयंसेवकों को एनएसएस के आदर्श वाक्य मैं नहीं तुमको जीवन में पालन करने का आह्वान किया ।तत्पश्चात स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत के तहत स्वयसेवियों ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल धसपड़ प्रागण तथा आस-पास की साफ-सफाई की। इस विषय में ग्राम धसपड़ जाकर लोगो को स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया।
स्वच्छता और स्वास्थ्य के विषय मे दी जानकारी
बौद्धिक सत्र में सब जूनियर हाईस्कूल की प्राध्यापिका नीमा बिष्ट ने स्वयं सेवियों के जीवन में स्वच्छता व स्वास्थ्य का महत्त्व के विषय में बताया और अपने स्वास्थ्य जीवन शैली के लिये उपर्युक्त खान-पान की सलाह दी गयी। शाम को खाने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राध्यापिका नीमा बिष्ट ने एनएसएस के इतिहास, उद्देश्य एवं सात दिवस में की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
रिपोर्ट – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें