गैरसैंण में इस मामले में विधानसभाअध्यक्ष कड़ा रुख पीठ को गुमराह करने वालों पर होगी कड़ी से कड़ी कारवाई

ख़बर शेयर करें -

 

 

गैरसैंण सदन में आज
विशेषाधिकार हनन मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए है आपको
इसी मामले पर सदन में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया था
जसपुर विधायक आदेश चौहान ने उठाया था मामला
आज सदन में पीठ को प्रमाणित प्रति दिखाकर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पीठ को गुमराह किया गया है

 

 

 

 

 

 

और मामला कोर्ट में विचाराधीन बताकर दी गई थी गलत जानकारी विधायक आदेश चौहान ने प्रमाणित प्रति के साथ बताया कि मामला कोर्ट में गया ही नहीं है पीठ को बताया गया था कि विधायक आदेश चौहान के पास छह साल से एक ही गनर है

 

 

 

विधायक ने पीठ के सामने पक्ष रखते हुए कहा कि इसमें भी पीठ को किया गया गुमराह
मेरे पास पिछले छह महीने से कोई गनर नहीं-आदेश चौहान
पिछले छह साल में मेरे पांच गनर बदले जा चुके हैं- आदेश चौहान
पीठ ने माना मामला बेहद गंभीर, यदि पीठ को किया गया गुमराह तो की जाएगी कड़ी से कड़ी कारवाई
पीठ ने मामले का परीक्षण कराने का आश्वासन दिया है

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments