National News:दिल्ली विधानसभा का आज से शुरू होगा शीतकालीन सत्र
प्रधानमंत्री मोदी भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री 29 नवंबर की रात भुवनेश्वर पहुंचेंगे.
एक दिसंबर की दोपहर तक ओडिशा में रहेंगे. आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी. इसमें महाराष्ट्र और हरियाणा में पार्टी को मिली हार पर मंथन होगा. मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.
इसमें फडणवीस के नाम पर मुहर लग सकती है. दिल्ली विधानसभा के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा. विधानसभा का कार्यकाल 2025 में समाप्त होने जा रहा है. 70 सीट वाली विधानसभा के लिए फरवरी में चुनाव होंगे.