National News:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर संगम में लगाई डुबकी

0
ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज हवाई अड्डे पहुंचने पर राष्ट्रपति का स्वागत किया।

इसके बाद उनका काफिला महाकुंभ पहुंचा। वीआईपी बोट पर सवार होकर तट से संगम की ओर जाते हुए राष्ट्रपति ने साइबेरियन पक्षियों को दाना भी खिलाया। राष्ट्रपति ने संगम में पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना तथा आरती की। कुंभ स्नान के बाद राष्ट्रपति ने अक्षय वट के दर्शन किए। यहां से राष्ट्रपति बड़े हनुमान जी के मंदिर गईं और वहां जाकर लेटे हुए बजरंगबली के दर्शन किए।

वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आज अपनी मां, पत्नी और बेटे के साथ महाकुंभी पहुंचे और सभी ने संगम स्नान किया। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, त्रिवेणी संगम के पुण्य सलिल में माता जी को स्नान कराने का सौभाग्य मिला। यह मेरे जीवन के उन अमूल्य और भावुक क्षणों में से एक है, जिन्हें शब्दों में पिरोना संभव नहीं। वेदों, शास्त्रों और पुराणों में उल्लेखित है कि कोई भी जीव माता के ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता क्योंकि माता ही वह प्रथम स्रोत हैं, जिनसे हमारा अस्तित्व जुड़ा हुआ है। माता का स्नेह अनंत, उनकी ममता अपरिमेय और उनका आशीर्वाद अक्षुण्ण होता है। इस दिव्य क्षण में अनुभव हुआ कि माँ केवल जन्मदात्री ही नहीं अपितु सजीव तीर्थ हैं जिनकी सेवा और सम्मान से जीवन के समस्त पुण्य फलीभूत होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 27 जून 2025

उन्होंने लिखा, यह भावपूर्ण क्षण मेरे लिए सनातन संस्कृति, परंपरा और मातृभक्ति का सजीव स्वरूप बनकर हृदयपटल पर सदैव अंकित रहेगा। महाकुंभ शताब्दियों से अपनी अक्षुण्णता बनाए रखते हुए सनातन धर्म की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्ता के माध्यम से कोटि जनों को धर्म व संस्कृति से जोड़ता आ रहा है। तीर्थराज प्रयाग की पुनीत धरा पर ईश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *