National News:जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल गिरफ्तार, बैंक धोखाधड़ी मामले में ED ने किया अरेस्ट,जाने मामला

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। केनरा बैंक से जुड़े 538 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले ईडी ने उनसे पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 538 करोड़ रुपये का ये मामला केनरा बैंक घोटाला से जुड़ा है, जिसमें एक्शन लेते हुए ईडी ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को शुक्रवार सुबह ईडी अधिकारियों ने पूछताछ के लिए तलब किया था।वह इससे पहले दो बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।लेकिन आज पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
🔹अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल पर ईडी ने 538 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी का आरोप है।गिरफ्तारी से पहले उनसे शुक्रवार को ही पूछताछ की गई थी। उन्हें कल अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
🔹यह केस इस साल मई में हुआ दर्ज
गोयल को शुक्रवार सुबह ईडी अधिकारियों ने पूछताछ के लिए तलब किया था। वह इससे पहले दो बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। ईडी अधिकारी उन्हें पूछताछ के लिए ले गए थे जहां से उन्हें मुंबई लाया गया। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।गोयल के खिलाफ ईडी का यह केस इस साल मई में दर्ज सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है।पांच मई को सीबीआई अधिकारियों ने गोयल के आवास और उनके दफ्तरों सहित मुंबई में सात स्थानों पर तलाशी ली थी।
🔹क्या है मामला?
सीबीआई की एफआईआर में कहा गया था कि 23 नवंबर 2022 को केनरा बैंक के अधिकारियों ने जेट एयरवेज के नरेश गोयल, अनीता गोयल, गौरंग आनंद शेट्टी और अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र और विश्वासघात का आरोप लगाया था, जिससे केनरा बैंक को 538.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें