Almora News:अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे,व्यापारियों ने गांधी पार्क में दिया धरना

ख़बर शेयर करें -

नगर में व्यापारी अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध पर सड़कों पर उतर आये है।प्रदेश में अतिक्रमण के नाम पर वर्षो से व्यापार कर रहे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को तोड़ने के विरोध में नगर व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने गांधी पार्क में धरना दिया।

🔹 सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध किया 

गांधी पार्क में धरना स्थल पर हुई सभा में व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि व्यापारी लंबे समय से नगर में व्यापार कर रहे हैं। आरोप लगाया कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारी उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हैं लेकिन अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  NEET SS Admit Card 2023:नीट एसएस 2023 की परीक्षा 29 एवं 30 सितंबर को होगी,जारी हुई एडमिट कार्ड की डेट

🔹यह लोग रहे मौजूद 

नारेबाजी करने वालों में दीपक कुमार, किशन लाल, अमन नज्जौन, प्रत्येश पांडे, आनंद कनवाल, विनीत बिष्ट, भैरव गोस्वामी, सौरव वर्मा, अशोक मेहता, गिरीश तिवारी, शिवराज सिंह आदि रहे।

🔹अतिक्रमण के नाम पर भवनों को तोड़ा जा रहा

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें गुरुवार 21 सितंबर 2023

इधर, सल्ट संघर्ष समिति के लोग अतिक्रमण के चिह्नित करने विरोध में शुक्रवार से सल्ट तहसील में अनिश्चित कालिन धरने पर बैठे। वक्ताओं ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए उनके पूर्वज ने अपनी नाप भूमि दान में दी। अब अतिक्रमण के नाम पर उनके भवनों को तोड़ा जा रहा है जो गलत है। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत, सरपंच घनानन्द शर्मा, अमित रावत, रमेश पाल मुहारी, दीप चंद्र भट्ट आदि रहे।