National News :721 फीट ऊंची बिल्डिंग से गिरकर इंस्टाग्राम स्टंटमैन की मौत

ख़बर शेयर करें -

इंस्टाग्राम स्टंट के लिए मशहूर रेमी ल्यूसिडी की 68 मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई।

💠ऊंचाई से गिरकर हुई मौत

💠रेमी ल्यूसिडी 30 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हांगकांग की जिस गगनचुंबी इमारत से वह गिरे, उसकी ऊंचाई 721 फीट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि बीते कुछ दिनों पहले उनकी मौत हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के दौरान रेमी ल्यसिडी हांगकांग की बिल्डिंग पर चढ़ रहे थे। जैसे ही वे बिल्डिंग की ऊंचाई पर पहुंचे, अचानक उनका बैलेंस बिगड़ा और वे नीचे गिर गए। रेमी ल्यूसिडी का दुनिया भर में ऊंचे टावरों और बिल्डिंग पर चढ़ने का रिकॉर्ड रहा है!

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:ब्रेकिंग न्यूज: यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास फटा बादल, 10–12 मजदूर लापता,SDRD का लापता मजदूरों को खोजने का सर्च ऑपरेशन जारी