बागेश्वर में 13 अगस्त को जिले की सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
बागेश्वर जिला विधिक सेेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज (सीनियर डिवीजन) जयेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 13 अगस्त को जिले की सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
लोक अदालत में फौजदारी शमनीय और जिले की न्यायालयों में चल रहे मामलों का निपटारा कराया जाएगा। लोक अदालत में मामला का निपटारा करवाने के इच्छुुक लोग 12 अगस्त तक संबंधित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से अपना मामला नियत करवा सकते हैं।
जिला न्यायालय परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी शमनीय वाद, श्रम विवाद से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना मुआवजा संबंधी मामले, रुपयों का लेनदेन विवाद, राजस्व समेत अन्य वादों का निस्तारण किया जाएगा।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया