Breking पंच केदार में शामिल तृतीय केदार तुंगनाथ धाम को किया राष्ट्रीय धरोहर घोषित

ख़बर शेयर करें -

पंच केदार में शामिल तृतीय केदार तुंगनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी कड़ी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) विभाग ने इस पर आपत्तियां मांगी हैं।एएसआइ के क्षेत्रीय पुरातत्व अधीक्षक मनोज सक्सेना ने बताया कि दो माह के भीतर आने वाली आपत्तियों के निस्तारण के बाद इस संबंध में अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

राज्य सरकार लंबे समय से प्रयासरत तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर की सूची में शामिल करने के लिए राज्य सरकार लंबे समय से प्रयासरत है, ताकि इसे राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल सके। वर्ष 2018 में राज्य सरकार ने एएसआइ को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था। यहां से प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया और केंद्र सरकार (संस्कृति मंत्रालय) के निर्देश पर अधीक्षण पुरातत्वविद डा. आरके पटेल ने वर्ष 2018 में ही मंदिर का निरीक्षण किया।उन्होंने मंदिर की स्थिति में सुधार की जरूरत भी बताई थी। जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में प्रभारी अधिकारी देवराज सिंह रौतेला ने बताया कि प्रारंभिक अधिसूचना जारी होने की तिथि से दो माह के भीतर महानिदेशक एएसआइ के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  आज गंगा में बहा देंगे मेडल, जंतर-मंतर से उठाए गए पहलवानों का ऐलान, अब इंडिया गेट पर शुरू होगा आमरण अनशन

 

 

 

 

 

 

विदित हो कि निरीक्षण के दौरान एएसआइ की टीम को मंदिर के मंडप की स्थिति जर्जर मिली थी। तब दीवारों पर दरार आने के साथ पत्थर खिसकने की बात भी सामने आई थी। इसे लेकर टीम की ओर से प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा गया था। टीम में एएसआइ के पुरातत्वविद, सर्वेयर व इंजीनियर शामिल थे।

 

 

 

 

 

पंच केदार में तृतीय है तुंगनाथ धामरुद्रप्रयाग जिले में समुद्रतल से 12 हजार फीट की ऊंचाई स्थित तुंगनाथ धाम पंच केदार में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है। तुंगनाथ पहुंचने के लिए ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग तक सड़क मार्ग से 140 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। यहां से ऊखीमठ होते हुए 70 किमी दूर चोपता पड़ता है।

 

यह भी पढ़ें 👉  सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में सत्र: 2023-24  हेतु एलएलबी प्रथम सेमेस्टर तथा एलएलएम, प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए खुला पोर्टल

 

 

 

 

 

चोपता से तुंगनाथ के लिए 3.5 किमी का पैदल ट्रैक है। तुंगनाथ मंदिर का स्थापना काल लगभग एक हजार साल पहले का माना जाता है। यह भी मान्यता है कि महाभारत युद्ध के बाद पांडव स्वजन व ब्राह्मण हत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव के दर्शन को केदारघाटी पहुंचे।

 

 

 

 

 

 

भगवान शिव पांडवों को दर्शन नहीं देना चाहते थे, इसलिए बैल का रूप धारण कर वह धरती में समाने लगे। लेकिन, तभी भीम ने उन्हें देख लिया और बैल के पृष्ठ भाग को पकड़ लिया।केदारनाथ में शिला रूप में इसी पृष्ठ भाग के दर्शन होते हैं। बैल की भुजा तुंगनाथ में प्रकट हुईं। जबकि, अन्य तीन भाग यानी मुख रुद्रनाथ में, नाभि मध्यमेश्वर में और जटाएं कल्पेश्वर में प्रकट हुईं। इन पांचों स्थान पर पांडवों ने भगवान शिव को समर्पित मंदिरों का निर्माण किया।
Sorese by social media

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments