अपडेट राजौरी में शहीद देवभूमि के लाल रुचिन रावत का पार्थिव शरीर पहुचा उनके पैतृक गाँव सबकी आंखे हुई नम

जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए देवभूमि के लाल रुचिन रावत का पार्थिव शरीर पहुचा उनके पैतृक गांव कुनिगाड मल्ली, सेना के वाहनों में लाया गया रुचिन का पार्थिव शरीर, भारत माता की जय , जब तक सूरज चांद रहेगा रुचिन तेरा नाम रहेगा, के नारों से गुंजायमान हुई खनसर घाटी । रुचिन के अंतिम दर्शनों के लिए सैन्य सुरक्षा में लाया गया रुचिन का पार्थिव शरीर, बेटे के मृत शरीर को देखकर माता पिता और परिजनों का रो रो कर बुराहाल ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें