नैनीताल पुलिस ने स्मैक तस्करों की तोड़ी कमर, उत्तर प्रदेश के स्मैक तस्कर से थाना काठगोदाम ,एस.ओ.जी.की सयुक्त टीम द्वारा 105 ग्राम की स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

*नैनीताल पुलिस ने स्मैक तस्करों की तोड़ी कमर, उत्तर प्रदेश के स्मैक तस्कर से थाना काठगोदाम ,एस.ओ.जी.की सयुक्त टीम द्वारा 105 ग्राम की स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

*श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल* बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।

*डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल( नोडल अधिकारी एडीडीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम्  श्री हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी तथा श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल तथा एडीटीएफ की संयुक्त पुलिस* टीम द्वारा दिनांक- 07.02.23 को  चैकिंग के दौरान अभियुक्त सग्गन पुत्र कमसर निवासी ग्राम ओझा पो0 व थाना बिनावर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को 105 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुये जी0एस0टी0 भवन गेट के पास कैनाल रोड़ की तरफ काठगोदाम गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking 2013 की आपदा में खोये लोगो के मामले में केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस कहा सरकार की जिम्मेदारी

*गिरफ्तारीः-* जी0एस0टी0 भवन गेट के पास कैनाल रोड की तरफ काठगोदाम

*पूछताछ :-* अभियुक्त द्वारा बताया कि वह हल्द्वानी में कबाड़ का काम करता है अपने गांव आते जाते समय यह स्मैक अकसर अपने गाँव के ही रहने वाले व्यक्ति जिला बदांयू उत्तर-प्रदेश से हमेशा की तरह खरीद कर हल्द्वानी व पहाड़ी इलाकों बेच देता है । जिससे काफी मुनाफा हो जाता है ।

अभियुक्त के विरूद्द थाना काठगोदाम में एफआईआर न0 16 /23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। नैनीताल पुलिस का नशा मुक्त नैनीताल अभियान लागातार जारी रहेगा ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*  सग्गन पुत्र कमसर निवासी ग्राम ओझा पो0 व थाना बिनावर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश
*बरामदगी स्मैकः-*

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा परीक्षा केन्द्रों में रहेगी धारा 144 200 मी0 की परिधि के अन्दर ये चीजें हैं वर्जित -उपजिलाधिकारी

1-कुल 105 ग्राम अवैध स्मैक ।
2- एक अदद मोबाईल ,पर्स जिसमें 257 रू0 एक बैट्री ,एक वोटर कार्ड एक आधार कार्ड , श्रम कार्ड ।
*अपराधिक इतिहासः-* अभियुक्त का अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य बाहरी थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
*पुलिस टीम*
1- श्री प्रमोद पाठक (थानाध्यक्ष काठगोदाम )
2- श्री राजवीर सिंह नेगी (प्रभारी एसओजी )
3-उ0नि0 श्री फिरोज आलम ( प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम )
4-कानि0 उमेश प्रशाद ( थाना काठगोदाम )
5-कानि0 भानू प्रताप ( एसओजी )
6-कानि0 दिनेश नगरकोटि ( एसओजी )

*नोट श्री नीलेश आनन्द भरणे आई0जी कुमायूॅ महोदय द्वारा 10000/- व श्री पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा पुलिस टीम को 5000/- हजार रू0 नगद पुररूकार देने की घोषण की गयी।*

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments