Big breaking :-देहरादून -Itbp सीमाद्वार में हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

ख़बर शेयर करें -

Big breaking :-देहरादून -Itbp सीमाद्वार में हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

विपिन मिश्रा उप सेनानी जीडी 23 वीं बटालियन आइटीबीपी सीमाद्वार देहरादून* द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत  कंपनी का *हेड कांस्टेबल सिद्धिराम गॉड जो *दिनांक 7 फरवरी 23 को कैंप परिसर में जिम गार्ड ड्यूटी में अपने इंसास राइफल के साथ ड्यूटी* कर रहा था. अपनी राइफल से अपने को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास. किया गया जिसको तत्काल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल किया गया जो उपचाराधीन है दी गई!

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में पशुओं की हत्या पर जारी रहेगी कानूनी रोक, अगस्त में होगी अगली सुनवाई

प्राप्त तहरीर पर. तत्काल सूचना उच्चाधिकारी गणों को द्वारा उचित माध्यम दी गई एवं प्राप्त *आदेश निर्देशों पर सिद्धराम गॉड* के विरुद्ध *अंतर्गत धारा 309 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत* किया गया जांच एवं विवेचना प्रचलित है।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments