Nainital News:चोरों ने पहले हाथ जोड़ भगवान की प्रतिमा के किए दर्शन ,फिर कर डाली लाखों की चोरी

0
ख़बर शेयर करें -

रामनगर में एक महीने पहले अधिवक्ता के मकान में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस के खुलासे के साथ चोरी की एक अनोखी कहानी भी सामने आई है।इन चोरों ने पहले तो मंदिर में दर्शन किए उसके बाद वारदात को अंजाम दिया।दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

🔹पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम 

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आरोपियों से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, 1200 रुपये, तीन जोड़ी कंगन, एक चेन मय लॉकेट समेत आदि सामान बरामद किया। सीओ ने बताया कि एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

🔹जाने मामला 

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि गुरुद्वारे के बगल में रहने वाले एडवोकेट अतुल कुमार अग्रवाल ने घर से नौ अक्तूबर की रात दो मोबाइल फोन, अलमारी से नकदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो पता चला कि चोर छत के दरवाजे को खोलकर मकान में घुसे थे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थानाध्यक्ष धौलछीना ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

🔹रामनगर में चोरी करने के इरादे से आए थे चोर 

पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद यूपी, दिल्ली में दबिश दी। सीसीटीवी में दिल्ली के दो संदिग्ध व्यक्ति ऊंटपड़ाव क्षेत्र में नजर आए जो छोटी नहर के पास किसी के घर आए थे। इसी आधार पर पुलिस ने दिलीप कुमार निवासी शारदानंद काॅलोनी भलस्वाडेरी जी-157 थाना भलस्वाडेरी दिल्ली, मोनू निवासी भलस्वाडेरी मकान नंबर डी/198 थाना भलस्वाडेरी दिल्ली हाल निवासी लामपुर बॉर्डर खादर काॅलोनी थाना लामपुर जिला नरेला हरियाणा को पकड़ा है। पुलिस टीम को जांच-पड़ताल में पता चला कि दोनों नशे के आदी हैं और शुक्रवार को फिर रामनगर में चोरी करने के इरादे से आए थे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए बीसीसीआइ ने दी स्वीकृति

🔹दो बार तिहाड़ जा चुके हैं दोनों आरोपी

सीओ बलजीत भाकुनी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में दिलीप कुमार ने बताया कि वह चोरी के मामले में दो बार तिहाड़ जेल जा चुका है। सात अक्तूबर को वह दिल्ली से काशीपुर आए, रात में काशीपुर में बड़ी चोरी की योजना थी लेकिन सफलता नहीं मिली। आठ अक्तूबर को रामनगर गर्जिया मंदिर घूमने के बाद मोनू की रिश्तेदारी में ऊंटपडाव में रुके और नौ अक्तूबर को दोनों ने रामनगर क्षेत्र में रेकी की और शाम को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अलमारी से करीब 16 तोला सोने के गहने, 20 तोला चांदी, दो मोबाइल फोन और करीब 80,000 रुपये में से रुपये और फोन लेकर चले गए जबकि जेवर रेलवे स्टेशन के पास मिट्टी में दबा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *