Nainital Breaking :पति के साथ घूमने आई महिला पर्यटक का शव होटल में मिला, पति मौके से फरार

ख़बर शेयर करें -

शहर के हल्द्वानी रोड स्थित एक होटल के कमरे में महिला पर्यटक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का पति होटल कर्मियों को गुमराह कर फरार है। इससे महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है।पुलिस ने घटना की जांच आरंभ कर होटल से आईडी बरामद की है।

🔹जाने मामला 

सोमवार 31 जुलाई को रहमतनगर गली नंबर चार गुलामी रसूल मस्जिद मुरादाबाद निवासी मोहम्मद गुलजार अपनी पत्नी इरम खान के साथ घूमने के लिए नैनीताल आया था। दंपती तल्लीताल में हल्द्वानी रोड स्थित होटल में कमरा नंबर 202 में ठहरा हुआ था। 

🔹डॉक्टर को लेने बहाने से गायब हुआ पति 

मंगलवार दोपहर मोहम्मद गुलजार ने होटल कर्मियों को बताया कि पत्नी की तबीयत खराब है। वह चिकित्सक को लेकर आने की बात कहते हुए होटल से निकल गया। जब कई घंटे बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो होटल कर्मियों ने खिड़की से कमरे के भीतर झांका तो उनके होश उड़ गए। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में बनी 14 दवाएं गुणवत्ता जांच में हुई फेल,ड्रग अलर्ट किया जारी

🔹महिला बिस्तर पर मृत पड़ी मिली

कमरे में महिला बिस्तर पर बेसुध पड़ी हुई थी। अनहोनी की आशंका के चलते होटल कर्मियों ने तल्लीताल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ विभा दीक्षित व एसओ रोहिताश सिंह सागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कमरे में महिला बिस्तर पर मृत पड़ी मिली। 

उसके पति के गायब होने के कारण पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने होटल के कमरे से बरामद सामान अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा-खगमराकोट में डीएफओ के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आज लगवाया गया पिंजरा

🔹पूरी पेमेंट कर होटल से निकला था पति

होटल के कमरे में महिला का शव मिलना फिलहाल, पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। होटल संचालक गौरव सिंह ने बताया कि महिला का पति मंगलवार दोपहर करीब 1:20 बजे होटल से निकलने से पूर्व यहां का पूरा भुगतान कर गया था। पूछताछ में सामने आ रहा है कि संबंधित व्यक्ति पूर्व वर्षों में भी अक्सर नैनीताल में आता-जाता रहता था।