Nainital News :विनायक से रामनगर आ रही बस नाले में पलटी, मौके पर मौजूद लोगों ने सवारियों को बाहर निकाला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश का कहर बरप रहा है। नदी नाले‌ उफान पर है। वहीं अल्मोड़ा के विनायक से रामनगर आ रही केएमओयू की बस संख्या यूके-04पीए-0548 शनिवार शाम साढ़े पांच बजे धनगढ़ी नाले के बीच फंसी। जिसमें अचानक वह पलट गई.

💠बरसाती नाले में पलटी बस.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में बनी 14 दवाएं गुणवत्ता जांच में हुई फेल,ड्रग अलर्ट किया जारी

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के रामनगर में धनगढ़ी पुल में यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले के बह गई।बस में कुल 35 लोग सवार थे। जिनको जेसीबी की मदद से बचा लिया गया है। इसका विडियो भी वायरल‌ हो रहा है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वही कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने इस मामले में बताया की डीएम नैनीताल और एसएसपी नैनीताल को निर्देशित किया गया की बरसाती नाले के आने पर नाले के दोनों ओर पुलिस बल लगाकर यातायात को रोका जाए ताकि कोई जनहानि न हो.