Nainital News:पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिरा यात्रियों से भरा वाहन, सात की मौत,चार घायल

0
ख़बर शेयर करें -

पहाड़ी इलाको में सड़क हादसे थमने का नाम ही नही ले रहे है।नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में आज सुबह एक टैक्सी वाहन के खाई में गिरने से 7 लोगो की मौत हो गई । साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिली है कि बाइक और वाहन की टक्कर हो गई, जिसके बाद बाइक और वाहन दोनों 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।

🔹जाने मामला 

स्थानीय लोगों के अनुसार, ओखलकांडा ब्लॉक के डाल कन्या और छीडाखान के समीप सुबह 8 बजे ग्राम सभा डालकन्या के सरपंच राजू पानेरू का कैम्पर अधौडा से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था। तभी बाइक के अचानक सामने आ जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र रानीखेत की कार्यवाहीफायर स्टेशन रानीखेत ने 33/11 केवी सबस्टेशन पावर हाउस में लगी आग को त्वरित कार्यवाही कर बुझाया

🔹टीम ने मौके पर पहुंच किया रेस्क्यू अभियान

टैक्सी में 11 लोगों के सवार होने की संभावना है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में दो महिलाएं, एक बच्चा और चार पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन गिरने की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा राहत-बचाव कार्य में जुटे। पुलिस को भी फोन किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जनपद पुलिस द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने पर 03 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार व वाहन सीज

🔹मृतक

1- धनी देवी पत्नी रमेश पनेरू 38 साल

2- तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चंद्र 35 साल

3- रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद 26 साल

4- योगेश पुत्र तुलसी प्रसाद 6 साल

5- देवी दत्त पुत्र ईश्वरी दत्त 45 साल

6- नरेश पनेरू पुत्र पूरन पनेरू 26 साल

7- तरुण पनेरू पुत्र तुलसी पनेरू 5 साल

🔹घायलो के नाम 

1- रमेश पनेरू पुत्र लाल मणी 36 साल चालक

2- शिव राज सिंह पुत्र कुंवर सिंह 25 साल

3- नवीन सिंह पुत्र कुंवर सिंह 20 साल

4- हेम चंद्र पनेरू पुत्र किशन चंद्र 46 साल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *