Nainital News: बाघ ने एक और गाय को बनाया अपना निवाला , ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ किया हंगामा

रामनगर के कानिया गांव में बाघ ने एक और गाय को मार दिया। बाघ के बढ़ते हमलों से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ हंगामा किया। कॉर्बेट और तराई पश्चिमी वन प्रभाग के वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर और प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
🔹जाने मामला
किशनपुर कानिया में हीरालाल के गोठ में घुसकर बाघ ने गाय को निवाला बना लिया। सूचना तत्काल वन कर्मियो को दी। सूचना पर कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासीकोटी, बिजरानी रेंज के रेंजर सहित तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के वनकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।
🔹तीन गायों को मार चुका बाघ
ग्रामीणों ने कहा कि वह हांका लगाकर अपनी और अपने जानवरों की सुरक्षा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चार दिसंबर को कॉर्बेट कार्यालय में धरना देने का ऐलान किया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती ने सुरक्षा देने की मांग की। कानिया में बाघ तीन गायों को मार चुका है।