Nainital News:एस.एस.पी. नैनीताल की नशे पर बड़ी कार्यवाही,लाखों की स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में स्मैक,नशे के विरुद्ध  प्रचलित अभियान के क्रम में *डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0पी0 अपराध,यातायात नैनीताल हरबंस सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,भूपेन्द्र सिंह  क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में उप निरक्षक फ़िरोज़ आलम मय पुलिस टीम व एस0ओ0जी0 टीम के देखरेख में तस्करो को पकड़ा गया है।

🔹जाने मामला 

चेकिंग के दौरान गोलपार गोलापुल से लगभग 150 मी0 पहले स्टेडियम कि तरफ सडक पर आ रहे 2 व्यक्तियों शिशुपाल वर्मा और नीलेश  के कब्जे से करीब 107 ग्राम और 111 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक को तोलकर बेचने हेतु एक इलेक्ट्रोनिक,बैटरीयुक्त तराजू बरामद हुआ । क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा भी मौके,घटनास्थल पर पहुचकर आवश्यक कार्यवाही कि गयी फर्द बरामदगी माल मुलजिमान के आधार पर थाना काठगोदाम में मु0 FIR संख्या- 120/23 धारा- 8/21/60 NDPSACT पंजीकृत कराया गया

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा-खगमराकोट में डीएफओ के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आज लगवाया गया पिंजरा

🔹अपराध का तरीका –

पूछताछ में अभियुक्तगणों  द्वारा बताया गया कि हम यह स्मैक हमारे पड़ोस के गांव जंतीरा थाना ऑवला निवासी भूरा नामक व्यक्ति से कल दिनाक 11 अगस्त को लगभग दिन में 01:00- 02:00 बजे करीब खरीदी गयी थी , जिसको आज हम दोनो बेचने के लिए काठगोदाम आदि क्षेत्र में मो0सा0 संख्या UP25DP0318 ले कर जा रहे थे , हमे अच्छा मुनाफा हो जाता है । वाहन मो0सा0 संख्या UP25DP0318 को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के परिवहन में संलिप्तता में अन्तर्गत धारा 60NDPS ACT कब्जे पुलिस लिया गया तथा साथ ही मोटर वाहन अधिनियम कि सुसंगत धाराओं में भी सीज किया गया , अभियुक्तगण पिछले एक साल से यह कार्य कर रहे है हल्द्वानी काठगोदाम सहित विगत एक वर्ष में इनके द्वारा सहारनपुर, देहरादून आदि जगह पर भी स्मैक कि बड़ी मात्रा में सप्लाई किया गया है अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना,पर्वतीय क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की दी गई सलाह

🔹पुलिस टीम

🔹उ0नि0  श्री फिरोज आलम  ( चौकी इंचार्ज मल्ला काठगोदाम )

🔹हे0कानि0  ना0पु0 कुन्दन कठायत ( एसओजी)

🔹कानि0 दिनेश नगरकोटी (एसओजी)

🔹कानि0 भानू प्रताप (एसओजी)

🔹कानि0 अनिल गिरी (एसओजी)

🔹कानि0 लोकेश उपाध्याय (काठगोदाम)

🔹कानि0 प्रकाश ( थाना काठगोदाम  )

पुलिस टीम के उत्सह वर्धन हेतु 5000/- हजार रू0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।