Nainital News :नैनीताल जिले की नई जिला खेल अधिकारी बनी निर्मला पंत

0
ख़बर शेयर करें -

कार्यालय संवाददाता।नैनीताल जिले को शनिवार के दिन नई खेल अधिकारी मिल गईं। निर्मला पंत ने शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी पहुंचकर जिला खेल अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण किया।

वहीं ऊधमसिंह नगर जिले में तैनात उप जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार का भी चमोली ट्रांसफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:लक्ष्मेश्वर बायपास में भरभराकर गिरा पहाड़ी का एक हिस्सा,पार्षद अमित साह ने आपदा से सम्पर्क कर तुरन्त करवाई सफाई

खेल विभाग में बीते शुक्रवार को दो खेल अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं। रुद्रप्रयाग जिले में तैनात जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत का ट्रांसफर नैनीताल जिले में किया गया है। बीते लंबे समय से प्रभारी जिला खेल अधिकारी के सहारे चल रहे नैनीताल जिले को इससे स्थायी जिला खेल अधिकारी मिल गया है। प्रभारी जिला खेल अधिकारी वरुण बेलवाल ने बुकें देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद निर्मला पंत ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनी खेल सुविधाओं के साथ ही फुटबॉल हॉस्टल का निरीक्षण किया। प्रभारी उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी से भी मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *