Nainital News:तेज रफ्तार से चल रही बाइक डिवाइडर से टकराई,दो घायलों को किया रेफर

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल से रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है।तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवक दुर्घटना का शिकार हो गए। तीनों को गंभीर चोट आई है।

🔹दो घायलों को किया हल्द्वानी रेफर 

शाम होते ही तेज रफ्तार में बाइक चलाने वालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा हैं। पुलिस कार्रवाई न होने से बाइकर्स के हौसले बुलंद हैं। इसी के चलते बृहस्पतिवार की देर रात तीन युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।इनमें से दो युवकों को बीडी पांडे अस्पताल के चिकित्सकों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया। माल रोड में हुए हादसे की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। 

🔹जाने मामला 

जानकारी के मुताबिक, देर रात बाइक सवार तीन युवक मल्लीताल से तल्लीताल की ओर आ रहे थे। इसी दौरान चालक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और तीनों बिजली के पोल से टकराकर दूर तक घिसटते हुए चले गए। इस दौरान पैदल जा रहे तीन युवक भी बाल-बाल बचे। बाइक की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी तीन अन्य बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद स्थानीय लोग तीनों को इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल ले गए।डाॅ. हाशिम अंसारी ने बताया कि हादसे में संदीप (38), सूरज (28), सुमित (25) घायल हुए थे। सुमित और सूरज को हल्द्वानी रेफर कर दिया है। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड में पल पल बदल रहा है मौसम का मिजाज,बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम में बढ़ने लगी है ठंड

🔹टैक्सी बाइक चालक ने बुजुर्ग महिला को मारा टक्कर

इधर, दूसरी ओर बृहस्पतिवार देर शाम कमेटी लाइन निवासी उमा देवी (65) अपने घर के पास खड़ी थी तभी मैट्रोपोल क्षेत्र से गलत दिशा में आ रहे टैक्सी बाइक चालक ने उमा देवी को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक और महिला दोनों घायल हो गए। परिजन घायल महिला को बीडी पांडे अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया। महिला हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :नगर में धनतेरस पर रूट रहेगा डाइवर्ट, रूट प्लान देखकर ही निकल बाहर

🔹पुलिस की टूटी नींद, चार बाइक सीज, 30 का चालान

माल रोड पर हुए बाइक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शुक्रवार को पुलिस हरकत में आई। तल्लीताल पुलिस ने चार बाइकों को सीज करते हुए 30 बाइकर्स का चालान किया।

शाम को कुछ युवकों की ओर से तेज रफ्तार से बाइक चलाने की शिकायतें मिल रही हैं। पुलिस को निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लें और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटे। – प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल।