Nainital News:बेखौफ़ चोरों ने पूर्व एसडीएम के घर में बोला धावा,3 लाख का सोना और 40 हजार की नकदी पर किया हाथ साफ

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल के हल्द्वानी शहर में चोरों ने पूर्व एसडीएम के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।चोरों ने पूर्व एसडीएम के घर से लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया है।घटना की जानकारी सुबह परिजनों के जागने पर हुई।इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि चोर घर से 5 तोला सोना और करीब 40 हजार की नकदी चुरा ले गए हैं। पुलिस अब चोरों की तलाश में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

🔹हल्द्वानी शहर में चोरों का बोलबाला

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में धामी सरकार महिलाओं को देने जा रही है बड़ी सौगात,अब घर बैठे होगी लाखों की कमाई

चोरों ने मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जजफार्म निवासी रिटायर्ड एसडीएम सुरेंद्र प्रताप सिंह रावत के घर देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरों ने घर में बक्से का ताला तोड़ 5 तोले से अधिक सोना और करीब 40 हजार रुपए कैश चोरी कर लिए। घटना की जानकारी सुबह लगी जब पूर्व एसडीएम दंपति उठे और घर का सामान इधर-उधर बिखरा देखा।इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग दंपत्ति घर में अकेले रहते हैं। उनकी देखभाल के लिए रखे गए नौकर और नौकरानी बगल के कमरे में सोए हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अब यात्रा मार्ग में खाद्य दुकानों पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करना होगा नाम लाइसेंस व पहचान, निर्देशों का पालन न करने पर 2 लाख तक जुर्माना

🔹जाँच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने बताया कि सुबह घर में चोरी की सबसे पहले जानकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह रावत की पत्नी को लगी। इसके बाद इसकी सूचना नौकर-नौकरानी को दी।पुलिस को सूचना नौकर द्वारा ही दी गई। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग दंपति का बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है।थाना प्रभारी रमेश बोरा का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।