राशन कार्ड में हो रही धांधली को लेकर, पात्र को हां और अपात्र को ना पर- मंत्री रेखा आर्या
देहरादून- खाद्य विभाग की ओर से राशन कार्ड में हो रही धांधली को लेकर, पात्र को हां और अपात्र को ना, अभियान पूरे प्रदेश भर में चलाया गया।
जिसमें लगभग 58 हजार 374 राशन कार्ड सरेंडर किये गए हैं। सबसे ज्यादा चमोली जिले में राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गए। हालांकि विभाग की ओर से ऐसे लोगों पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पूरे प्रदेश में 58 हजार 374 कार्ड सरेंडर किये गए। जिनमे से पीएचएच के 38 हजार 873 और अंत्योदय के 4 हजार 820 कार्ड सरेंडर किये गए। आगे आने वाले समय मे यह कार्ड पात्र व्यक्तियों को सरेंडर किये जायेंगे।