अल्मोड़ा के मेडिकल कालेज में जनता को स्वास्थ्य सम्बन्धित सुविधायें न मिलने से चढ़ा पूर्व दर्जामंत्री का पारा, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज दी भूख हड़ताल की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आज जिलाधिकारी अल्मोडा के माध्यम से पुनः माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को एक ज्ञापन प्रेषित कर उन्हें अवगत कराया कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु अल्मोडा में मेडिकल कालेज स्वीकृत किया गया था । किन्तु मेडिकल कालेज में आज तक व्यवस्थायें दुरूस्त नहीं की गयी हैं ।

व्यवस्थाओं को ठीक नही कराया तो होगा आमरण अनशन

 फलस्वरूप जनता को उपचार हेतु मैदानी क्षेत्र के चिकित्सालयों में जाना पड़ता है, जिस कारण कई बार गम्भीर रोगियों को समय पर उपचार न मिलने के कारण रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी है । उन्होने कहा कि 10 फरवरी को उक्त विषयक ज्ञापन उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया था जिसके माध्यम से पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था कि यदि 14 मार्च तक मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया तो उन्हें  15 मार्च से आमरण अनशन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: संदिग्ध परिस्थितियों में रुड़की निवासी नवविवाहिता की मौत ,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इन मशीनों का है अभाव

 किन्तु मेडिकल कालेज अल्मोडा में आज  (1) आपरेशन थियेटर   (2) आईसीयू   (3)  एन.आई.सी.यू.  (4)  एम.आर.आई. मशीन का संचालन    (5)ईको जांच की सुविधा का न होना  (6)  आक्सीजन प्लांट का लाभ नहीं मिल रहा है (7)चिकित्सा के पर्याप्त उपकरण का न होना (8) विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव की व्यवस्थायें सुनिश्चित नहीं की गयी हैं । जिस कारण गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को हल्द्वानी अथवा हायर सैन्टर हेतु रेफर कर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक वंशीधर भगत और उनके पुत्र विकास भगत का माल्यार्पण कर किया स्वागत,कमलुवागाजा कालाढूंगी माडल कालोनी की सभी सड़कों पर हुआ डामरीकरण

अनशन की पूरी जिम्मेदारी होगी कॉलेज प्रशासन की

 कर्नाटक ने कहा कि आम जनमानस के हित में उन्हें 15 मार्च  से मेडिकल कालेज में प्राचार्य के कक्ष के सामने आमरण अनशन करने के लिए सरकार तथा विभाग द्वारा बाध्य किया गया है । इस आमरण अनशन की समस्त जिम्मेदारी सरकार एवं मेडिकल कालेज प्रशासन की होगी ।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट                                  

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments