माँ भद्रकाली मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई शतचंडी महायज्ञ व भागवतकथा
बागेश्वर जिले के कमस्यार घाटी में स्थित माँ भद्रकाली के मंदिर में दशहरा पावन पर्व के उपलक्ष्य में कमस्यार घाटी के ग्रामीणों द्वारा कुमाऊं की परम्परा व विधि विधान के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली
जिसमें सैकडों महिलाओं द्वारा भागीदारी की गयी कुमान के प्रसिद्ध वाद्य यंत्रों ढोल नगाड़े के साथ माँ के दरबार तक इस कलश यात्रा के साथ मां भद्रकाली मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ शुरू हो गया है
शतचंडी महायज्ञ में कथावाचक लोहनी सडक सिह धामी, गिरीश चंद्र जोशी,मोहन सिंह अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह भंडारी सहचीव पंकज सिंह डसीला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष, सुरेश रावत उपाध्यक्ष,लाल सिंह रावत सह सचिव,भुवन चंद्र, जगदीश मेहरा, हीरा बल्ब , प्रदीप जोशी आदि गणमान्य लोगों के द्बारा इसका आयोजन किया गया। आमंत्रित किया जायेगा ।
प्रताप सिंह नेगी कार्यकर्ता ने बताया की यही हमारी एक परम्परा रही है आज हमारे यहाँ के मंदिरो में अखंड रामायण, सतचंढी पाठ लोगो द्वारा हर पर्व पर किया जाता है