पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक को लेकर महिला समूह का मुख्यमंत्री को ज्ञापन मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
चंपावत पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक से मिले ऋण वसूली के नोटिस से परेशान बनबसा की महिला समूह की महिलाओं द्वारा इस संबंध में बैंक की ओर से घोटाले होने की संभावना व आशंका पर माननीय मुख्यमंत्री जी को उक्त संबंध में एक ज्ञापन भेजा गया,
जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिलाधिकारी चंपावत नरेन्द्र सिंह भण्डारी को तत्काल उक्त प्रकरण की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा उक्त क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए
उप जिलाधिकारी पूर्णागिरी टनकपुर हिमांशु कपलटिया को जांच के आदेश दिए है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि को एक सप्ताह के भीतर उक्त प्रकरण की जाँच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।