जागेश्वर विधानसभा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को मिल रहा रहा है लोगों का समर्थन

ख़बर शेयर करें -

 

जागेश्वर विधानसभा विकास खंड लमगड़ा के धुरासंगरौली गांव में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पहुंची जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल शामिल रहे श्री कुंजवाल जी ने कहा हर देश में भाजपा सरकार है आप सब ने पूर्व में कांग्रेस की सरकार को भी आप सभी ने देखा दोनों सरकारों का आकलन सभी ने करना चाहिए

 

 

 

 

 

कांग्रेस ने हमेशा करीब से जुड़ी हुई योजनाओं और गांव में विकास को आगे बढ़ाने का प्रयास किया आज सरकार केवल पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने का काम किया गरीब और अमीर की छाई बहुत अधिक बढ़ गई ग्रामीणो ने महंगाई से परेशानी बताई और लगातार रोजगार चुने जाने पर विरोध दर्ज किया सरकारी संस्थानों को बेचने पर भी युवाओं ने अपनी बात रखी

यह भी पढ़ें 👉  Breaking : उत्तराखंड के इस जनपद में भीषण अग्निकाण्ड तीन मकान एक साथ जलकर राख

 

 

 

 

 

सभी में भाजपा सरकार के खिलाफ गहरा गुस्सा देखने को मिला बैठक में शामिल पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष चायखान पानसिंह वोरा, न्याय पंचायत अध्यक्ष जलना पूरन पांडे , मल्ला सालम प्रभारी रमेश सिंह बिष्ट, प्रधान प्रतिनिधि धूरासंगरौली दयाल पांडे , पूरन पांडे ,आनंद सिंह, महेश पाण्डे,पुष्कर सिंह, ललित पांडे, राधा बल्लभ पांडे, चन्दन सिंह,नवीन कुमार, प्रेम सिंह बगड़वाल, भुवन बिष्ट, प्रेम राम, तारा दतपांडे, चंद्रबलम पांडे,भान देव, गोपाल राम,जगत राम, भुवन राम,कीसन राम, गोपाल राम, आनंदी देवी, तारा देवी,हेमा देवी,कमला देवी,नन्दी देवी,

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments