सेरी में सौर ऊर्जा प्लांट को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन नायब तहसीलदार ने मौके पर

ख़बर शेयर करें -

सेरी में सौर ऊर्जा प्लांट को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर लोगों से की राजशुमारी , शांति भंग की आशंका। अल्मोड़ा 28 जनवरी भनोली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत झालडुगरा के तोक सेरी में देहरादून की एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपजाऊ कृषि भूमि में जबरन सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए

 

 

 

 

 

सौर ऊर्जा प्लांट को निरस्त करने कंपनी के कार्यकर्ताओं को उनके सामान सहित उन्हें सेरी से हटाए जाने की मांग की मौके पर लोगों की रायशुमारी लेने तथा अधिग्रहित की गई भूमि की नाप जोक करने दल बल के साथ पहुंचे भनोली के नायब तहसीलदार डी एस सलाल के सामने ग्रामीणों का आक्रोश देख नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों से रायशुमारी की जिसे गांव के 150 परिवारों ने अपनी कृषि भूमि न देने का ऐलान किया जबकि 54 परिवारों में से 7 परिवारों ने अपनी दी गई भूमि को वापस लेने की बात कही

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद सड़क दुर्घटना 108 आपातकाली सेवा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरी चालक की मौत

 

 

 

 

 

 

इस दौरान ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए सौर ऊर्जा प्लांट को निरस्त करने तथा कंपनी को वहां से हटाए जाने की मांग की कहा कि कुछ लोगों ने कम भूमि होने के बाद भी कंपनी को अधिक भूमि लीज पर दे डाली है जिसकी जांच की जानी चाहिए इस दौरान ग्राम देवता भूमिया संघर्ष समिति झालडुगरा के अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि कंपनी के लोग ग्रामीणों को गुमराह कर उनके जमीन लीज पर लेने हेतु तमाम प्रलोभन दे रहे हैं जिसमें गांव के कुछ तथाकथित लोगों की मिलीभगत है

 

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा सेरी में जिस तरीके से कंपनी द्वारा सौर ऊर्जा प्लांट का सामान डाला जा रहा है तथा ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है उससे शांति भंग का खतरा बना हुआ है उन्होंने साफ किया कि डेढ़ सौ से अधिक परिवार ना तो सौर ऊर्जा प्लांट हेतु भूमि देंगे और ना ही कंपनी को अपनी भूमि से रास्ता देंगे उन्होंने कहा इसके बाद भी कंपनी द्वारा जबरन कार्य किया गया तो इसमें किसी भी प्रकार की घटना के लिए कंपनी प्रशासन जिम्मेदार रहेगा रायशुमारी लेने पहुंचे नायब तहसीलदार डी एस सलाल के साथ कानूनगो षष्ठीदत्त बहुगुणा दीपक वर्मा पटवारी दिग्पाला बोरा मनोज गरजोला संतोष किरोला कंपनी के निदेशक महेश मिश्रा शामिल थे वहीं धरना प्रदर्शन में संघर्ष समिति के अध्यक्ष रणजीत रावत सचिव कुमार सिंह बगड़वाल कोषाध्यक्ष मोहन नाथ गोस्वामी हरीश बगड़वाल दीवान बगड़वाल डिगरी राणा पुष्पा नेगी दीपा बिष्ट पान सिंह गैड़ा भागुली देवी पार्वती देवी कलावती लीला देवी कुवर सिंह जगीरदार जीवन सिंह रावत धन सिंह गैडा सरूली देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल पुरे होने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कटाक्ष

 

 

 

 

 

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments