बारिश का मौसम है श्रीमान जी सड़क तो टूटेगी पर 20 दिन हो गए अब तो खोल दीजिये
20 दिनों से खैनुरी गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार
चमोली जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के खैनुरी गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। लोग पैदल ही गांव से जरूरी सामान के लिए आस पास के बाजारों में आ रहे हैं।
ग्राम प्रधान रेखा देवी, विरेंद्र बिष्ट, संजीव कुमार, दर्शन सिंह, सुरज सिंह, दिपक कुवर ने कहा कि गांव के समीप सैलवाणी तोक में 20 दिनों से सड़क अवरूद्ध हो गई है।
जिससे गांव के 350 परिवार का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। जिससे ग्रामीणों को 7 से 8 किमी पैदल आवाजाही कर अपने रोजमरा की सामग्री पैदल ही ढोनी पड रही है। कई बार जिला प्रशासन को इस संबंध में लिखित व मौखिक रूप से सूचना भी दे दी गई है। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।